दिनेश साहू चारामा -- श्री गणेश चतुर्थी महापर्व के अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी पर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर नगर के लोगों के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ विघ्नहर्ता को विदाई दे दी गई है । इस दौरान नगर में सभी गणेश समितियों के साथ शहर के लोग डीजे की धून पर झूमते गाते नजर आए। सड़कों पर दिनभर लोगों की भीड़भाड़ के कारण नगर में रौनक बनी रही । गणेश विसर्जन का कार्यक्रम प्रात: से प्रारंभ होकर रात्रि तक चलता रहा ।
गणेश विसर्जन पर शोभायात्रा के समय पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके । गणेश जी के विसर्जन के दिन सभी समितियों के द्वारा श्रद्धालु भक्तों के लिए महाप्रसादी में खीर पुड़ी की भी व्यवस्था की गई थी । दिनभर की भीड़भाड़ के बाद पुलिस-प्रशासन की तगड़ी निगरानी में रात्रि के नौ बजे तक नदियों में विसर्जन का कार्यक्रम शान्तिपूर्वक ढंग से चलता रहा ।
Tags
उत्सव