विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी– बिलासपुर जिला के जोंधरा सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर के मनमानी से क्षेत्र मे बढ़ रहा अवैध शराब की बिक्री आबकारी विभाग के उच्च अधिकारी हे बेखबर। शासन प्रशासन द्वारा भी निर्देशित किया गया है, और अवैध शराब को लेकर लगातार कार्यवाही भी किया जा रहा है, लेकिन जोंधरा के सरकारी शराब दुकान की सुपरवाइजर अवैध शराब को बढ़ावा दे रहे है, अवैध शराब बेचने वालो से एक पेटी शराब देने के लिए 200 रूपया वसूली कर रहे है, और 2 वर्षो से ओमप्रकाश यादव जोंधरा शराब दुकान पर अपना कब्जा जमाए बैठे हुए है सुपरवाइजर।ऐसे मे कुछ माह बाद चुनाव है जिसपर बुरा असर पढ़ सकता है, साथ ही चुनावी समय मे अवैध शराब के चलते बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे कर्मचारियों पर आबकारी अधिकारी क्यों है मेहरबान, आखिर क्यो नही दे रहे है ऐसे लोगो पर ध्यान।
Tags
अपराधिक गतिविधि