मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर -विकास खंड के अंतर्गत ग्राम मुसुरपुट्टा का अभिनव पहल पिछले वर्ष से लगातार गांव के 10 वी, 12वी के टापर बच्चों को हवाई जहाज से सफर करवाते है। इसी के तहत ग्राम मुसूरपुट्टा के 10 वीं व 12वीं के प्रतिभावान छात्राओं कु.खुशबु साहू, एवं कु. भूमिका साहू को परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई, अहमदाबाद, सोमनाथ, द्वारिका धाम, आदि ऐतिहासिक जगहों एवं गिर नेशनल पार्क का भ्रमण हवाई जहाज से करने का अवसर मिला हैं l इन दोनों प्रतिभावान छात्राओं के साथ उनके परिजनों के भ्रमण में रवानगी के पूर्व कांकेर अपर कलेक्टर अहीरवार , एडीएम प्रखर चंद्राकर, जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर आस्था बोरकर, एसडीएम मनीश साहू, डीएमसी दीनेश नाग, बीआरसी देवकरण भास्कर, पूर्व सैनिक भीखम साहू एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देकर 25 सितंबर को रवानगी किया गया.. बतादे की ग्राम मुसुरपुट्टा में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के द्वारा प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को हर वर्ष शैक्षणिक भ्रमण में भेजा जाता है, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ –साथ उनके पालक और अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं।
इस वर्ष भ्रमण में प्रतिनिधि के रूप में दीनानाथ नेताम (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक) और अरविंद भारती के अगुवाई में यह शैक्षणिक भ्रमण पूरा होगा | यह गांव व विद्यालय के लिए एक अच्छा पहल हैं जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ने के साथ साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे आने का अवसर प्राप्त होता हैं l
Tags
शैक्षणिक