दिनेश साहू चारामा - भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें ग्राम रतेसरा में प्राथमिक एवं माध्यामिक विद्यालय द्वारा मेरी माटी, मेरा देश, मेरा गर्व!” “देश की मिट्टी, देश का आभास, गर्व हमारा राष्ट्रभाषा!” “वीरों की धरती, गर्व से भरपूर हमारा देश “ के तहत रैली निकालकर देश में कुर्बान वीर जवानों एवं अपने राष्ट्र भक्ति के प्रति सबके दिलों में बसे, वीरों की मातृभूमि को याद दिलाया गया। सभी ने इन पंच प्राणों से शपथ लिया कि हमारे मन को किसी भी परिस्थिति में गुलाम नहीं रहने देंगे।वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करेंगे।भारत के पास अभी भी जो भी विरासत है उन पर हम सभी गर्व करेंगे।भारत के सभी नागरिक एक होकर आपस में भाईचारे को बढ़ाएंगे।हम सभी साथ मिलकर निरंतर भारत को आगे की ओर ले जाने के लिए सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानपाठक सीताराम सलाम, बृन्दा खापर्डे, रामेश्वरी तारम, धर्मेन्द्र कुमार साहू, उमेश कुमार, होमन ठाकुर, खिलेश सिन्हा, रेडक्रॉस व इको क्लब के बच्चें एवं ग्रामीण शामिल रहे।
Tags
सम्मान रैली