दिनेश साहू चारामा -- मुख्यालय के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में इन दिनों विधुत विभाग के कामकाज से जनता बेहद नाराज है। उनकी नाराजगी भी अपनी जगह सही है क्योंकि कुछ दिनों से विधुत विभाग के कामकाज की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है । विधुत विभाग के मुख्यालय स्थित कार्यालय में दो-दो जिम्मेदार अधिकारी की मौजूदगी के बावजूद नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग रोजाना घंटों बिजली बंद रहने के कारण बुरी तरीके से परेशान हो चुके हैं । लेकिन इन अधिकारियों को जनता की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है । रोजाना की बिजली की आँखमिचौली से त्रस्त लोगों की समस्या का समय पर समाधान भी नहीं हो पा रहा है । वहीं बिजली बंद होने के बाद कुछ समय में शहरी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था तो दुरुस्त कर दी जाती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की बंद बिजली को समय रहते सुधारा नहीं जाता है । कार्यालय में फोन लगाने पर भी उपभोक्ता की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, अब इस भगवान भरोसे चल रहे विभाग की कार्यशैली से परेशान जनता करे तो क्या करे ।
भगवान भरोसे चारामा का विधुत विभाग,रोजाना घंटों रहती है विधुत व्यवस्था ठप्प,अधिकारी नही देते ध्यान उपभोक्ता हो रहे परेशान...... छत्तीसगढ़ समाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0