विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी – अखण्ड भारत से लेकर स्वतंत्र भारत तक देश धर्म की अस्मिता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीर बलिदानियों के सम्मान मे आज 17 सितम्बर बिलासपुर मे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से हिंदु कुल गौरव क्षत्रपति शिवा, स्वामी दयानन्द सरस्वती, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल जी, राजेन्द लहरी, गणेश शंकर विद्यार्थी, खूदीराम बोस, ठाकुर रोशन सिंग, धन सिंग कोतवाल, भगत सिंग, सुभाष चन्द्र बोस, महाराणा प्रताप, जैसे असंख्य ज्ञात बलिदानों और उनके शौर्य का इस्मरन किया जायेगा, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सर बलिदान कर दिया।
स्वतंत्रता के लड़ाई के बाद देश की सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति देनी वाले वीर सैनिकों नक्सली हमले मे वीर गति को प्राप्त करने वाले अर्ध सैनिक और पुलिस के जवानों को भी श्रद्धांजलि देने बजरंग दल द्वारा इस रविवार को शौर्य जागरण यात्रा का अयोजन किया गया। ताकि जाति पति वर्ग भेद से परे उठकर सर्व हिंदु युवा अपनी पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव अनुभव कर सके। साथ ही अमर बलिदानियों के जीवन चरित्र से प्रेणना लेकर देश और हिदुत्व के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पण करने का भाव अनुभव कर सके।
Tags
शौर्य जागरण यात्रा.