RKK की रिपोर्ट कोंडे/सुरूंगदोह- स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सेजस कोंडे हिन्दी माध्यम स्कूल में मतदाता अधिकार मतदाता शिक्षा एवं वोट हेतु प्रचार प्रसार किया गया साथ ही मतदाता शपथ भी स्कूली बच्चो द्वारा लिया गया और उन्हें जागरूक किया गया एवं प्राचार्य बी एल कोमरे द्वारा बच्चों को वोटिंग, चुनाव, मतदाता क्या होता है ,कैसे मतदाता सूचि में नाम जुड़वाया जाता ,वोट देना क्यों है जरूरी इत्यादि बतलाया,
एवं गोंडी भाषा में आदिवासी नृत्य के साथ मावा वोट मावा अधिकार जैसे नारो के साथ समस्त ग्रामवासियो को जागरूक करने के लिए विडियोग्राफ एक्ट प्राचार्य द्वारा किया गया।
Tags
मतदान/ निर्वाचन