नगर के गांधी चौक में महिलाओ ने मनाई हलषष्ठी पूजा, सन्तानो की लम्बी उम्र के लिए किये कामनाये, पंडित डा. लक्ष्मण शुक्ला के द्वारा कराई गई विधि विधान से पूजा ........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - मंगलवार 5 सितम्बर को नगर के गांधी चौक में माताओं ने अपनी संतान की दीर्घायु के लिए कमरछठ (हलषष्ठी) का व्रत रखकर भगवान शिव व माता पार्वती की धूमधाम से पूजा अर्चना की वही महिलाओ द्वारा सुबह से ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं थीं। भाद्रपद षष्ठी को महिलाओं ने सगरी बनाकर उसमें जल डालकर पूजा- अर्चना की। माताओं ने बच्चों की पीठ पर छुई का पोता लगाकर इनकी लंबी उम्र की कामना की। 
इस अवसर पर पंडित डा. लक्ष्मण शुक्ला ने विधि विधान से पूजा कराई l महिलाओं ने पूजा के लिए बनाई गई सगरी (तालाब कुंड) की परिक्रमा की और गीत गाए। पूजा में पसहर चावल व छह प्रकार की भाजी का भोग लगाया गया और प्रसाद को ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत तोड़ा। परंपरा के अनुसार कुछ स्थानों पर हल षष्ठी को हलछठ या ललही छठ के रूप में भी मनाया गया ।
धार्मिक मान्यता है कि हलषष्ठी व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं। 
इस व्रत को विधि-विधान से करने से संतान की आयु, बल ,बुद्धि, पराक्रम की वृद्धि होती है। नगर में नीलकंठेश्वर महादेव, पिपलेश्वर मंदिर, गांधी चौक के अलावा अन्य स्थानो पर भी धूमधाम से हलषष्ठी पूजा की गई।इस अवसर पर गांधी चौक में सुशीला सिन्हा, कचरा सोनवंशी ,लीला सिन्हा, विजयलक्ष्मी सिन्हा, निशा कटेन्द्र जय श्री नाग, राधिका सिन्हा ,हर्षा सोनवंशी ,कुमुद सोनवंशी ,अनीता सिन्हा, दीप साहू, लीला साहू, दीपा साहू, चित्ररेखा साहू, लोकेश्वरी ,लक्ष्मी जैन अनीता यादव, किरन टंडन,सोना साहू,दीना पडौटी, भारती नेताम, मान्टु मीनेश्वरी यादव आदि माताएं उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post