दिनेश साहू चारामा -- आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा के तहत 29 सितंबर 2023 शुक्रवार को रानी दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। आयुष्मान भव सेवा पखवाड़ा शिविर बीएमओ डॉक्टर लखन लाल जुर्री की उपस्थिति में जिला हास्पिटल कांकेर से आए डॉक्टर अखिलेश गायकवाड, डॉक्टर एम.के. मरकाम, रविशंकर सिंह पैथालॉजिस्ट (प्रभारी ब्लड बैंक) प्रभारी लैब टेक्नीशियन, मनीष ठाकुर लैब टेक्नीशियन, तामेश्वर साहू लैब टेक्नीशियन, अजय सेठिया लैब टेक्नीशियन,गायत्री ध्रुव स्टॉफ नर्स, कु.ममता शोरी लैब टेक्नीशियन, चारामा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी लैब टेक्नीशियन जीआर मंडावी, दुष्यंत गावड़े,शिवानी जैन,एस के गजेंद्र, फार्मसिस्ट टमन जैन,बीपीएम धनंजय बंसोड़ सहित अन्य कर्मचारियों के सहयोग से कुल 28 लोगों ने रक्तदान किया,जिसमें आम नागरिकों,पत्रकारों के साथ साथ स्वयं स्वास्थ्य कर्मचारियों, शिक्षक समुदाय और महिलाओं ने भी बढ़चढ कर रक्तदान किया। श्यामलता साहू निवासी गिरहोला ने अपने जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्तवीरों को जिला अस्पताल कांकेर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी चारामा से शिक्षकगण विजय राय, कमलेश गावड़े,बोधन साहू, धर्मेंद्र साहू,पवन जैन,बिहारी कोर्राम और युवा समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू, लिकेश घृतलहरे का विशेष सहयोग रहा। शिविर में एसडीएम चारामा राकेश गोलछा,नायब तहसीलदार मिशा भार्गव भी उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने पर शासकीय कोमल देव जिला चिकित्सालय कांकेर की ओर से जारी रक्तदान सेवा प्रशंसा पत्र का वितरण किया और शुभकामनाएं देते हुए लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।
Tags
स्वास्थ्य