संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग - केशकाल विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए विधायक संतराम नेताम द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। सड़क निर्माण होने से जहां आमजनों को आवागमन में सहूलियत होगी वहीं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से विकसित होंगी। आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने प्रदेश की भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
उक्त बातें छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम ने ग्राम सिंगनपुर में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन के दौरान कही। विधायक संतराम नेताम के द्वारा केशकाल विकासखंड में अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्राम पंचायत सिंगनपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा 248.57 लाख की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से ग्राम सिंगनपुर के ग्रामवासियों के द्वारा सड़क की मांग कर रहे थे। जिसे विधायक संतराम नेताम ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विभागीय मंत्री से मांग रखी थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोंडागांव जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है कांग्रेस पार्टी जो कहती है ओ करती है। प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए थे सभी पूरे किये जा रहे हैं। भाजपा के शासन काल में 15 साल तक हम सब ठगे गए थे लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है और हमारी सरकार सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है आप सब को आगे भी विधायक संतराम नेताम के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना। इस सड़क की निर्माण क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है पूरे क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई।
Tags
राजनीतिक