नरहरपुर ब्लॉक में के गांवों में नहीं हो रही बारिश, इंद्र देव को खुश करने के लिए पांच गांव के ग्रामीणों ने किया भीमा नाच, पांचो गाँव के देवी देवता हुए शामिल........छत्तीसगढ़ समाचार TV

रिपोर्टर मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- पूरे प्रदेश में जहाँ कहीं कहीं बारिश ने कहर मचा रखा हैं वही जिले के साथ साथ नरहरपुर ब्लॉक में बारिश नहीं हो रही हैं किसानो को अच्छी बारिश का इंतजार हैं किसानो ने बारिश के लिए इंद्र देव को खुश करने के लिए तरह तरह उपाओ का सहारा ले रहे हैं इसी कड़ी में नरहरपुर के आलावा ग्राम डोदरापहार, खदरवाही, मासूलपानी, व कोचवाही सहित पांच गाँव के किसानो द्वारा गाँवओ में अच्छी बारिश के लिए पुरे देवी देवताओ को लेकर एक साथ एक जगह एकत्रित होकर भीमा नाच का आयोजन किया l
भीमा नाच के बाद अच्छी बारिश की उम्मीद --किसान मोहन कुंजाम, गणेश कोडोपी, लक्ष्मी नारायण साहू, पंचू राम साहू, गंगाराम कोडोपी ने कहा कि अब हम पांच गाँव के लोगो के द्वारा भीमा नाच कर इंद्र देव को खुश करने का प्रयास किया गया हमें उम्मीद जागी हैं इंद्र देव प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करेंगे। तथा धान कि फसल अच्छी होंगी सभी किसानो ने अच्छी बारिश होने कि कामना की ।
वही किसान गंगाराम कोडोपी, पीला राम कल्लो, सत्या राम, पांडो पटेल, संतोष नेताम, रोहिदास शोरी, रामचरण नेताम ने कहा कि इस वर्ष बारिश अच्छी नहीं हो रही हैं लिहाजा खेतो में धानो के फसल के अनुसार पानी नहीं गिर रहा हैं जिससे धान की फसल सूखने के कगार पर हैं l भीमा नाचे के बाद पांचो गाँव के ग्रामीणो ने दाल चावल एकत्रित कर भोजन पकाया व सामूहिक रूप से भोजन किये l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

1 Comments

  1. पत्रकार महोदय आदिवासी संस्कृति को पहले समझ लिजिए फिर छापिए । आदिवासी समुदाय अपने भीमालपेन को रिझाने नृत्य करता है न कि इंद्रदेव के लिए।इंद्रदेव कौन है?? आदिवासी संस्कृति में रेला गीतों में किसी इंद्रदेव को नहीं जानते हैं। आदिवासी समुदाय अपने पुरखों को मानता और जानता है और उन्हीं को अपनी दुख पीड़ा से अवगत कराता है।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post