पशुपालन विभाग की मोबाइल पशुचिकित्सा सेवा की एंबुलेंस गौठानों में पहुंची..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर-- छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के माध्यम से एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई है,वह बेहद सफल हो रही है, दुर्गुकोंदल विकास खंड के दुर दराज के गांवों में स्थित गौठानों में यह एंबुलेंस पहुंच रही है,साथ ही पशुचिकित्सा विभाग के कर्मचारी/अधिकारी पहुंच कर पशुओं का आवश्यकता अनुसार सेवा दे रहे हैं, दुर्गुकोंदल विकास खंड में काफी लंबे समय से पशु चिकित्सा विभाग में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए यह एंबुलेंस सेवा कुछ हद तक बेहद असरकारी सिद्ध हो रहा है,ज्ञात हो कि ईस एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से कृत्रिम गर्भाधान,पशु उपचार, टीकाकरण, बधीयाकरण, औषधि वितरण इत्यादि सभी कार्य किए जाते हैं,पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपने मवेशियों को गौठानों में लाकर शासन के ईस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें , मवेशियों को सड़कों पर खुला ना छोड़ें, इससे वाहन दुर्घटना बड़ रही है,तथा कृषकों को पशुधन की भी हानि हो रही है, पशु विभाग की एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता,पशु सखी मित्र आदि से संपर्क करें,या 1962 पे आप फोन कर सकते हैं, दिनांक 25/09/2023 को गौठान ग्राम गोड़पाल में एंबुलेंस सेव प्रभारी कुमारी रूचिता नाग तथा उज्जवल साहू, महादेव रावटे के मार्गदर्शन में शिविर आयोजित कर टीकाकरण व पशु उपचार किया गया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post