डांस प्रतियोगिता का हुआ समापन, लगी रही पुरस्कारों की झड़ी, कार्यक्रम की लोगो ने खूब की सराहना...... छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू राम /विवेक साहू नरहरपुर -- 23 सितंबर शनिवार को नवाखाई के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत रिसेवाड़ा के आश्रित ग्राम भर्रीपारा में युवा प्रभाग एवं ग्रामवासियो के सहयोग से  जिला स्तरीय जय माँ शीतला सदाबहार रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l उक्त डांस प्रतियोगिता में स्थानीय जिला के अलावा अन्य जिला से कुल 27 डांस टीमों ने बढ़ चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया l वही सभी टीमों को दर्शकदीर्घा से खूब वाहवाही बटोरे, परिणाम के साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो गया l प्रतियोगिता का परिणाम निम्न हैं :- सामूहिक डांस में प्रथम पूर्वया डांस ग्रुप विश्रामपूरी कोंडागांव, द्वितीय जय माँ सरस्वती डांस ग्रुप कोंडागांव, तृतीय जय महामाया डांस ग्रुप सांकरा धमतरी रही वही युगल डांस में प्रथम महासमुन्द पिथोरा, द्वितीय राज नंदनी डांस पैरी कोंडागांव, तृतीय पल्ल्वी शोरी व साथी चंदेली कांकेर रही तथा एकल डांस में प्रथम कल्पना बघेल मयानापूरी कांकेर, द्वितीय अंजली दीवान रायपुर, तथा तृतीय पाखी नाग गट्टासिल्ली धमतरी रही सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार समिति व दानदाताओं के द्वारा प्रदान किया गया l वही इस डांस प्रतियोगिता में सभी ग्रुपो का दर्शक दीर्घा ने वाहवाही लुटाई l कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रमुख  खम्मन सिंह मंडावी, धनराज मंडावी, जगदेव मंडावी, सरपंच बबिता रिकेश्वर कोडोपी, पवन सलाम, शैलेश मंडावी, गोविन्द मंडावी, वर्षा, युवरानी, पूजा कोडोपी, साधना कोडोपी, राहुल नेताम, डेमन हजारी, किशन, भारती, दौलत, श्रवण, कुंवर सलाम, कमलेश कोडोपी, योगेश मंडावी, संजय कोडोपी, रविन्द्र मंडावी, वीरेंद्र मंडावी, सरिता मंडावी, दिलीप मंडावी, महेंद्र मंडावी सहित समस्त ग्रामवासियो का योगदान रहा l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post