टुमेश जायसवाल ब्यूरो चीफ बेमेतरा :- हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों के बर्खास्तगी आदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भी उनके समर्थन में मैदान में आ रहे हैं, इसी कड़ी में ब्लॉक साजा के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के सदस्यों ने सरकार के इस फैसले को वापस लेने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,
दरअसल छत्तीसगढ़ हेल्थ फैडरेशन से संबंध 12 संगठनों द्वारा वेतन विसंगति समय 5 सूत्री मांगों को लेकर 21 अगस्त से शासन के विधिवत सूचना देकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर है। आंदोलन में शामिल स्वास्थ्य चिकित्सा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ए एन एम, एम पी डब्लू एवं नर्सिंग संवर्ग से जुड़े कर्मचारी अनेक बार शासन को आवेदन निवेदन व को वरिष्ठ अधिकारी को भेंट करने कर निराकरण करने अनुरोध करते आए हैं, विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार से सुनवाई नहीं होने के चलते वे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है,,,
ज्ञापन सौंपने वालो में संयोजक भूपेंद्र सिंह राजपुरोहित , दिग्विजय सिंह केशरी , प्रकाश अग्रवाल ,सुनील राजपूत , त्रिभुवन वैष्णव, ओंकार रजक, कमलेश बिसेन, यशवंत शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से ख़िलानंद साहू व सैकड़ो महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Tags
स्वास्थ्य विभाग