मन्नू साहू/ विवेक साहू नरहरपुर-- नगर पंचायत नरहरपुर द्वारा चलाये जा रहे इंडियन स्वच्छता लीग के तहत 22 सितंबर दिन शुक्रवार को नगर के गांधी चौक पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाईल मेडिकल यूनिट की बस में नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियों व महिला स्व सहायता समूह की दीदियों ने सामूहिक रूप से स्वास्थ्य परिक्षण करवाकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूकता का परिचय दिया है । महिला सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जागरुक कराने में मिशन क्लीन सिटी के पीआईयू आकाश सोना का सराहनीय योगदान रहा है। इस शिविर में मुख्य रूप से नगर पंचायत से सीएमओ रोशन सिंह ठाकुर, उपअभियंता गोविंदा देवांगन, लेखापाल ऋषभ सिंह, कार्यक्रम प्रभारी कम्प्यूटर ऑपरेटर उत्तम सिन्हा, सफाई दरोगा धर्मेंद्र साहू, लिपिक लोक निर्माण रफीक यादव,डॉक्टर के विष्णु,एरिया प्रोजेक्ट मेनेजर अभिनव तिवारी,नर्स डमेश्वरी देवांगन,लैब टेक्नीशियन परमानंद साहू,फॉर्मेशीस्ट शेख कासिफ,वाहन चालक चंद्रशेखर पटेल, प्रधानमंत्री आवास योजना से अजय शोरी,व किशन यादव सहित सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
स्वास्थ्य