मन्नू साहू/विवेक साहू नरहरपुर - नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियो तथा आसपास के ग्रामीणों एवं नगरवासियों की उपस्थिति में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड उन्मुक्त खेल मैदान के सामने काम्प्लेक्स निर्माण तथा विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवन व छोटे छोटे पुलिया सहित चार करोड़ रूपये से अधिक की राशि से होने वाली कई निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया l
भूमि पूजन के अवसर पर विधायक शोरी ने कहा कि प्रदेश के संवेदन शील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा की जिन कार्यों का भूमि पूजन किया जा रहा हैं वे शासन की ओर से राशि मंजूर की गई हैं जो नगर पंचायत के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में समान रूप से विकास की गंगा बह रही हैं l
निर्माण कार्य के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए से अधिक राशि विधायक शिशुपाल शोरी के अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा नगर पंचायत के लिए स्वीकृति प्रदान करने पर सभी ने धन्यवाद प्रेषित किया l
भूमि पूजन के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष संजुलता नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम, उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, पार्षद नरसो कल्लो, तुलेश्वरी कोडोपी, गीता बेसरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहिदास शोरी,अनिता यादव, वीरेंद्र जैन, गोदावरी विश्वकर्मा, डिकेश मरकाम, एल्डरमेन मोती साहू, टकेश्वर सिन्हा, महाजन मंडावी, परदेशी निषाद, सुकलाल शोरी, कासिम खान, संतराम मरकाम, प्रकाश द्विवेदी, भीखम शोरी, मनीराम सिन्हा, योगेश राजपूत, फागेश्वरी सिन्हा, अनिता वट्टी, गणेश कोडोपी, हिनछा राम मंडावी, बिंदु मंडावी,रोमन लाल सोनबेर, जगदीश ध्रुव, नारायण ध्रुव,सुमित नागवंशी, लोकेश विश्वकर्मा,अनिता वट्टी, ललीता शोरी, गणेश कोड़ोपी, गंगाराम कोड़ोपी,सेवाराम ध्रुव, कुमार मण्डावी,राजकुमार उइके, सुकलाल उइके, चिता राम कल्लो, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं नगरवासी उपस्थित थे l