संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग - समाज का आरोप है कि कई महीने से आवेदन निवेदन देकर अपनी मांगे सरकार के पास रख चुके हैं, लेकिन हमारे चुने जनप्रतिनिधि ही हमारी बात को अनदेखा कर रहे हैं। आखिर कब तक समाज अपनी मांगों को लेकर आवेदन निवेदन करता रहेगा लगातार पुरे बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर संभाग की स्थानीय मांगों को लेकर हर ब्लॉक मुख्यालय में हर जिला मुख्यालय में इससे पूर्व धरना आंदोलन कर राज्य के राज्य सरकार देश के केंद्र सरकार,देश के राष्ट्रपति और राज्य के राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपे हैं अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं आया है।
ना राज्य सरकार ना केंद्र सरकार, आदिवासियों के मांगों के संबंध में नही है गंभीर, क्या क्षेत्र के मूल निवासी के मांगों को सदन में आवाज नहीं उठाया जाता या फिर क्षेत्र के जो स्थानीय मांग है वह जायज नहीं है। या फिर सरकार इन विषयों को गंभीर पूर्वक नहीं ले रहा है। आखिर ऐसा क्या बात है जो समाज हर महा रैली धरना प्रदर्शन कर रहा है।
अभी भी वर्तमान में आठ सूत्रीय मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला कांकेर के आह्वान पर ब्लॉक युवा प्रभाग के बैनर तले चारामा में आदिवासी समाज के युवाओं ने रैली निकालते हुए ठाकुर रामप्रसाद पोटाई चौक के पास धरना प्रदर्शन किया।
आदिवासी समाज के युवाओं ने गोंडवाना धाम जैसाकरा में की सेवा अर्जी विनती कर रैली निकाली गई जो नेशनल हाइवे होते हुए बस स्टैंड में संविधान पुरुष डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। सामाजिक पदाधिकारियो ने संबोधन किया और अंत में राज्यपाल, राष्ट्रपति एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद भी अगर मांग पुरी नही हुई तो आदिवासी समाज सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।
Tags
जन समस्या