मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर - विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम धौराभाठा गौठान से पशुओं के लिए पशुधन चलित इकाई वाहन का शुभारम्भ किया गया जिसमे पशुओं को निः शुल्क ईलाज करेंगे जिसमे सरपंच महेश नेताम, डॉ. चित्रलेखा देव पशु चिकित्सा सहा. शल्यज नरहरपुर, प्रिति सिन्हा पैरा वेटरिनरी, वाहन चालक गन्नू राम साहू, गौठान अध्यक्ष रामलाल कावड़े, चरवाहा इतवारू राम , सहा.चिकित्साधिकारी रोशन नेताम , वेटनरी योगेंद्र कश्यप, पंच कमलदेव मरकाम,
जोहर नेताम , ग्राम पटेल राजकुमार नेताम , कोटवार अनिल नाग , एवं गांव के ग्रामीण समलू राम, सगनूराम, संभु,सावन,ज्ञानानन्द,पुनीत, घंशुराम,भीखम,घुराऊ राम,सहदेव ,किसन, छित्तल, एवं मनिका बाई उपस्थित थी, गौठान मे लगभग 50 पशु थे जिसमे 20 पशुओं का निशुल्क ईलाज कर शुरुवात किया गया एवं डायल 1962 कॉल करने पर घर आकर निःशुल्क ईलाज किया जायेगा ।
Tags
कृषि