मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - जल आपूर्ति सार्वजनिक उपयोगिताओं, संगठनो, समुदायको या व्यक्तिओ के लिए आमतौर पर पम्प और पाईप की प्रणाली के माध्य से पानी देने का प्रावधान हैं किन्तु नगर पंचायत नरहरपुर के क्षेत्र अंतर्गत वर्षो पुरानी जल आपूर्ति पाईप लाईन जगह- जगह कट फट जाने के कारण लगभग तीन वर्ष पूर्व जल आपूर्ति हेतु नई पाईप लाईन बिछाने के लिए नगर पंचायत के माध्यम से निविदा निकलवा कर निर्माण एजेंसी को दिया गया था, किन्तु पाईप लाईन बिछाने का काम आज तक पूर्ण नहीं हो सका,
साथ ही पेयजल आपूर्ति की पाईप बिछाने के काम में प्रयुक्त होने वाले स्ट्राक्चर मे लोहे की सही क्वालिटी का भी उपयोग नहीं किया जा रहा हैं तथा घटिया पाईप बिछाई जा रही हैं पेयजल पाईप की गुणवत्ता हिन व अत्याधिक निम्न श्रेणी होने से जगह जगह कट फट गया हैं साथ ही नगर के कई वार्डो में मापदंड की जानकारी को ताक मे रखकर टेड़ा मेडा पाईप निर्माण एजेंसी द्वारा बिछाई जा रही हैं जिससे लोगो के आवागमन भी प्रभावित हो रही हैं इस तरह से पाईप बिछाने से राहगीरों को भी मुसीबत में डालने वाली हैं l वही नगर में लाखो रुपयों से बिछाई जा रही पाईप लाइन को नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी द्वारा इस ओर ध्यान देने अपना फ़र्ज नहीं समझ रहे हैंl
Tags
जन समस्या