पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन का किया गया आयोजन......छत्तीसगढ़ समाचार TV

छत्तीसगढ़ समाचार TV दुर्गूकोंदल- पॉवर क्रिकेट क्लब लोहत्तर के तत्वावधान में 10 वीं व 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा नवोदय एवं प्रयास में चयनित छात्र छात्राओं के लिए सम्मान समारोह के साथ कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। भीखम देहारी (पूर्व सरपंच लोहत्तर एवं क्लब के उपाध्यक्ष) द्वारा स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा से समस्त अतिथियों को अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल के प्राचार्य डीएल बढ़ाई को आमंत्रित किया गया था। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डॉ कमलकांत हथगिया ने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा छात्र छात्राओं से आपसी संवाद करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने बच्चों के साथ शिक्षकों को भी अभिप्रेरित कर बेहतर शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया! विशेष अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित प्रोफेसर गोविन्द मंडावी, प्रोफेसर खेमन मंडावी, प्रोफेसर देवसिंह कांगे, प्रोफेसर याकूब टोप्पो, टीआई उमेश पाटिल, प्राचार्य एसएस नेगी, प्रधानपाठक रमेश सोन्गेड़, ने अपने विषय एवं क्षेत्र के बारे में बताते हुए विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी दी! छात्र छात्राओं को मोटिवेट करते हुए लोहत्तर सरपंच बसंती भालेशवर ने अपने स्कूली दिनों के संघर्षपूर्ण पलों को साझा किया।
क्लब की ओर से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को क्रमशः 10000₹, 5000₹, 3000₹ सम्मान राशि प्रदान किया गया तथा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण समस्त छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान की किताब, कॉपी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नवोदय विद्यालय एवं प्रयास में चयनित छात्र छात्राओं को 1000₹ प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया! क्रिकेट के प्रोत्साहन हेतु क्लब के संरक्षक दिनेश कुमार नाग (अपर कलेक्टर) की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहत्तर और क्लब के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट सप्रेम भेंट किया गया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रितेश कुमार नाग द्वारा, कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव नीरज कोसमा द्वारा एवं कवरेज मीडिया प्रभारी दिनेश ठाकुर द्वारा किया गया! क्लब के कोषाध्यक्ष प्रणीण दुग्गा ने समस्त अतिथियों, छात्र छात्राओं, लोहत्तर ग्रामवासियों एवं क्लब के समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डुजान ठाकुर, मुकेश कोमरा, रविन्द्र भालेशवर, फूलचंद बढ़ाई, तेजप्रताप आमले, अहेन्द्र देहारी, नवजोत पुरामे, नवदीप पुरामे, राहुल मंडावी, मिथलेश मंडावी, सुखेन्द्र बढ़ाई, संजय तारम, शंकर पद्दा, राजू नायक, विमल भालेशवर, तुकेश तारम, गौतम देहारी, सुभाष गढ़िया, सूरज, भूनेश जैन आदि सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post