प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करने मोटी रकम मांगने पर बवाल..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

टुमेश जायसवाल बेमेतरा :- इलाज के नाम पर मांगी मोटी रकम तो परिजनों ने किया हंगामा, एक्सीडेंट केस में इलाज के लिए मांगे 50 हजार रुपये, रिफर करने पर प्राथमिक उपचार के नाम पर मांगे 10 हजार रु. नहीं देने पर मरीज को परिजन को देने से किया इनकार...
    दरसल पूरा मामला बेमेतरा जिले में निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर मनमानी किस तरह हावी है इनका एक मामला सामने आए हैं , जहां पर इलाज करने के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है ,आलम यह है कि रुपये नहीं देने पर परिजनों को परेशान किया जा रहा है..
  ताजा मामला बेमेतरा के प्रायवेट हॉस्पिटल (चेतन हेल्थ केयर) का है जहां बेमेतरा के पास ग्राम बहेरा में सड़क दुर्घटना में 15 साल का बालक घायल हो गया , जिसे परिजन लेकर बेमेतरा पहुचे जहां सबसे नजदीक अस्पताल चेतना हेल्थ केयर में बच्चे की स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां अस्पताल प्रबंधक द्वारा प्राथिमक इलाज के बाद 50 हजार रुपये की मांग किया गया। परिजन जब रुपये देने में सक्षम नही होने पर दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही जिसपर परिजनों को प्राथमिक उपचार के नाम पर 10 हजार रु. देने के लिए कहा गया परिजन इतने गरीब थे कि देने में असमर्थ हो गए वहीं रुपए नहीं देने की स्थिति में मरीज को परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया जिसको लेकर जमकर बवाल मचा वही परिजन और ग्रामीणों ने जब अस्पताल परिषद में जमकर हंगामा किया मामले को तूल पकड़ता देख आखिरकार अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को परिजन को सौप दिया। वहीं ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा अस्पताल के सामने जमकर हंगामा और प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुची है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post