मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर :-शराबबंदी को लेकर विकास खंड नरहरपुर के ग्राम बागोड़ मे बैठक रखा गया, बैठक में कहा गया कि दिनों दिन लोगो को शराब पिने कि आदत बढ़ती जा रही हैं वही शराब कि लत पड़ने से गाँव के हर वर्ग के परिवार परेशान हैं तथा घरो का माहौल भी बिगड़ती जा रही हैं इसे देखते हुये बेठक का आयोजन गाँव में करते हुये ग्रामीणों जानो ने शराबबंदी को लेकर यह निर्णय लिया कि अगर गांव में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा एवं हुड़दंग करते हुये पाए गए तो नगद 15000 रुपए का आर्थिक दण्ड किया जावेगा
वही अगर गाँव के कोई भी ब्यक्ति शराब बनाते हुये पकड़ा गया तो नगद 10000 रुपए का गाँव में देनदार होगा साथ ही कोई भी व्यक्ति गांव में शराब बनाते देखकर गांव वालों को बताया तो उसे गांव स्तर से 5000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा। यह फैसला गांव के ग्रामीणों के द्वारा बैठक कर सामूहिक रूप से लिया गया! इसी तारतम्य मे अगर कोई भी ग्रामीणो द्वारा जुआ खेलते पकड़ा गया तो गांव वालों को अधिकार रहेगा कि सम्बंधित व्यक्तियों से जुर्माना से जुर्माना ले सकते हैं l
Tags
जनजीवन