KANKER: द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जिले में बढ़ी मतदाताओं की संख्या, राजनीतिक दलों की बैठक लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

मनीराम सिन्हा ब्यूरो चीफ कांकेर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राजनैतिक दलों की बैठक लेकर द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के पष्चात् जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 05 लाख 61 हजार 36 मतदाता हैं। इनमें 02 लाख 74 हजार 222 पुरुष मतदाता तथा 02 लाख 86 हजार 802 महिला मतदाता और 12 थर्ड जेंडर शामिल हैं।
कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में बताया कि अब तक किये गये अद्यतन उपरांत जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79 में 01 लाख 75 हजार 965 मतदाता शामिल है, इनमें 88 हजार 512 पुरूष मतदाता, 87 हजार 445 महिला मतदाता और 08 थर्ड जेंडर मतदाता सम्मिलित हैं। इसी तरह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 में कुल 02 लाख 02 हजार 826 मतदाताओं में 98 हजार 549 पुरूष और 01 लाख 04 हजार 275 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 में अब तक अद्यतीकरण के अनुसार 01 लाख 82 हजार 245 मतदाताओं में से 87 हजार 161 पुरूष, 95 हजार 82 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस दौरान उन्होंने मतदाता परिचय पत्र के वितरण की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 29 हजार 255 ईपिक कार्ड तैयार कर मतदाताओं को वितरित किये जा चुके हैं, इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र 10 हजार 425, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में 04 हजार 846 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार 984 कार्ड जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बांटे जा चुके हैं।
              कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 02 अगस्त 2023 से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे द्वितीय विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत् प्रारूप 6, 6क, 7 तथा प्रारूप 8 में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, संषोधन, विलोपन हेतु कुल 75 हजार 817 फॉर्म प्राप्त हुए, उनमें से आज की स्थिति में 73 हजार 411 एनरोल किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 04 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की अन्य जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post