RKK की रिपोर्ट दुर्गूकोंदल- सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के कायराना करतूत पर पानी फेर दिया है। सुरक्षाबलों ने तीन किलो.के आईडी बम को निष्क्रिय कर बड़ा हादसा होने से बचा लिया है । गौरतलब है की दुर्गूकोंदल थाना अंतर्गत कोंडे के पास बारूद और तार जमीन में नजर की सूचना BSF मिलते ही बीडीएस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुँचकर जमीन में लगें प्लांटेड तीन किलो. वजनी आईडी बम को मौके पर निष्क्रिय कर दिया है।
जंहा आईडी बम प्लांट किया गया था । वह स्थान स्टेट हाइवे क्रमांक 25 से मात्र 5 मीटर की दूरी पर है । जिससे रोजाना हजारों वाहनों और ग्रामीण आवगमन करते हैं । ऐसे में आईडी बम के ब्लास्ट होने से ग्रामीण भी शिकार हो सकते थे, और भारी क्षति हो सकती थी। सुरक्षाबलों के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है। आसपास और भी आईडी बम होने की आशंका पर सुरक्षाबल के जवानों ने आसपास के इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
Tags
मिली बड़ी सफलता