दिनेश साहू चारामा- देश की सरकारी मोबाईल सेवा भारत संचार निगम लिमिटेड की दुर्दशा के चलते चारामा ब्लॉक के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । नगर में मोबाईल सेवा के लिए विभाग का सरकारी दफ्तर बना हुआ है लेकिन वर्षो से उक्त विभाग में कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्यरत नहीं होने की सूचना मिल रही है ।
जिसके कारण मोबाईल सेवा आए दिन बाधित होने की वजह से लोगों को सरकारी मोबाईल कंपनी से मोह भंग होता जा रहा है ।क्षेत्र में हर महिने में दो से तीन दिन तक मोबाईल टॉवर बंद रहना आम बात हो गई है जिसकी अब उपभोक्ताओं को आदत सी पड़ गई है । वैसे तो नगर व आसपास के गांवों में हर नीजि मोबाईल कंपनीयों ने अपने टॉवर खड़े कर रखे हुए हैं । लेकिन कुछ ग्रामीण इलाकों में अभी भी बी एस एन एल की सिम को ही चलाने की मजबूरी है क्योकि नीजि कई कम्पनियों के सिम ग्रामीण इलाकों में सही सेवा नहीं दे पा रहे हैं । लेकिन आए दिन सरकारी मोबाईल सेवा बाधित होने के कारण अब लोग बेहद परेशान हो चुके हैं जिसका पूरा लाभ नीजि मोबाईल कंपनियों को हो रहा है । अब देखना यह है कि कब तक इस समस्या से लोगों को स्थाई निदान मिल पाता है ।
Tags
परेशान