रिपोर्टर मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- 6 सितंबर बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,यह विशेष स्वास्थ्य शिविर चिरायु टीम द्वारा चिन्ह अंकित बच्चों के उपचार एवं स्वास्थ्य जांच हेतु आयोजित की गई थी।
शिविर में शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय कांकेर संबंध शासकीय महाविद्यालय कांकेर के विशेषज्ञ चिकित्सको एवं श्री बालाजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मखीजा एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र ने अपनी सेवाएं दी शिविर में 200 से अधिक बच्चों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा स्कूल 33 बच्चों का एक किया जिसमें 11 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए, जिनका सर्जरी विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा! चर्म रोग संबंधी 11, क्लब फुट के 1, विजन इंपेयरमेंट के 2, न्यूरो मोटर इंपेयरमेंट के 3, जन्मजात बधिरता जन्मजात आज संबंधी समस्याएं की पहचान की गई! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर ने शिविर का शुभारंभ कर बच्चों एवं चिकित्सको से मिलकर सबको संबोधित किया व सभी परिजनों से अपील की किसी भी प्रकार का संदेह बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति न रखें तुरंत डॉक्टर से मिलकर बीमारी की पहचान करवाकर इलाज कराये इसीलिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं l
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ,जिला नोडल अधिकारी ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक व समस्त चिरायु टीम उपस्थित थे! विशेष सहयोग - खंड चिकित्सा अधिकारी नरहरपुर एवम विकासखंड नरहरपुर की समस्त स्वास्थ्य टीमो का रहा ।
Tags
शुभारम्भ