मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर -लोकनिर्माण विभाग संभाग कांकेर के द्वारा नरहरपुर के मासुलपानी चौक देवगांव से जामगांव घोटियावाही चौक नगरी सिहावा मार्ग को जोड़ने वाली मार्ग तक पुलिया 4 नग एवं लगभग 16 किमी बीटी सड़क मार्ग का निर्माण लागत 594.61लाख रूपये हैं जिसका निर्माण एजेंसी स्पेशल प्रोजेक्ट धमतरी ने लिया है और यह रोड़ निर्माण कार्य 1 जनवरी 2020 में कार्य प्रारंभ कर जनवरी 2021 तक कार्य पूर्ण कर विभाग को सौपना था ।
लेकिन यह सड़क मार्ग आज तक पूरा नहीं हुआ हैं जहाँ देखो गड्ढा ही गड्डा नजर आ रहा है ऐसा लगता हैं कि रोड़ में गड्ढा हैं या गड्डा में रोड़, कुछ रोड़ बना भी हैं तो वह भी अभी से उखड़ने लगी है वही क्षेत्र के जनता आस लगाए बैठी हुई हैं की ये सड़क कब बने तो राहत की साँस ले और दोपहिया चार पहिया वाहन आराम से चला सके लेकिन ये मार्ग तो जान लेवा साबित हो रहा है जामगांव के करीब बस स्टैंड में बड़ा बड़ा गड्डा एवं कई जगह रोड पर पानी भरा हुआ है लोगो ने जानकारी दी कि इसकी शिकायत विभाग एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को मौखिक व लिखित रूप में शिकायत की गई लेकिन अभी तक रोड का काम अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन यह सड़क मार्ग निर्माण के घोर लापरवाही के चलते आधी अधूरी रह गई है। जामगांव के ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क को निर्माण कर अतिशीघ्र सड़क का डामरीकरण की मांग की है इस दौरान अहिल्या नेताम,कोमल नेताम, कासिम खान,आजू राठौर, गुरुदयाल नाग,रत्तीराम ठाकुर, विजय कुमार साहू,राकेश छाटा, नरेन्द्र कुमार नाग,मालती ठाकुर, नीरा नाग,सन्तोष कोड़ोपी, हरिचन्द शोरी, गायत्री सिन्हा, कुमारी बाई नेताम,प्रमोद कुमार कुंजाम,इंदल तारम,प्रदीप कुमार मरकाम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
👉शिशुपाल शोरी कांकेर विधायक एवं संसदीय सचिव छ ग शासन का ऐ कहना
क्षेत्रीय दौरा एवं हमर विधायक हमर गाव म कार्यक्रम में आम लोगों ने सड़क मार्ग कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की गई थी मैने मंच से अधिकारी को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द कार्य पूरा करे अन्यथा ऐसे लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया था।
Tags
माग