सूरज सिन्हा धमतरी- ग्राम पंचायत सेमरा बी के बस स्टैंड में संचालित पटेल कोचिंग सेंटर में बड़े ही धूमधाम से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने संस्थान को रंगोली,गुब्बारे, फूलों से बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया, छात्र-छात्राओं व शिक्षको ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया , शिक्षिका रंजीता पटेल ने बच्चो को संबोधित करते हुए संबोधन में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार है, गुरु की पूजा तीनो लोको में होती है हर युग मे गुरु पूजनिय रहे हैं,और बच्चों को आशीर्वाद रूप में कहे कि आप भी शिक्षक बन कर समाज को प्रकाश देने का काम करे ,गौरव पटेल, गेतेश्वरी निषाद,आकाश पटेल, कुंदन साहू,मनोज साहू, खुमेश सिन्हा,नम्रता मार्कण्डेय,प्राची राजपुत,ऋषभ सिन्हा,हर्षिता साहू, पल्लवी मानिकपुरी,लीनिमा साहू,योगराज गजेंद्र,गीतांजलि सांडिल्य, तुषार साहू,पूजा चक्रधारी,भोमेश्वरी साहू,जयश्री साहू,अंजली देवांगन,याचना सिन्हा,युगलकिशोर साहू,दीक्षा साहू उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षक दिवस