नरहरपुर नगर के सुहागनी महिलाये ने निर्जला उपवास रख कर धूमधाम से मनाई कमरछट की पूजा, सगरी बनाकर की भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा, सन्तानो की लम्बी उम्र व संतान प्राप्ति के लिए किये कामनाएं

रिपोर्टर मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- 5 सितंबर मंगलवार को त्योहारों मे से एक त्यौहार कमरछट नगर के सुहागनी महिलाओ ने संतान की लम्बी उम्र व संतान प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखा कर अपने अपने मुहल्ले में सगरी बनाकर सभी रस्मे निभाई l महिलाओ द्वारा कमरछट की तैयारी सुबह से ही की गई जिसमें छह तरह के भाजी जो बिना हाल चलाये, पसहर चावल, काशी के फूल, खम्हार के पत्ते, धान की लाई, पूजा की कई छोटी बड़ी पूजा समाग्री को इकट्ठा कर प्रतिक स्वरुप दो सगरी (तालाब) के साथ मिट्टी की नाव बनआये और सगरी को फूल पत्तों से सजाकर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कर संतानो दीर्घायु जीवन तथा संतान प्राप्ति की कामनाये की l 
तड़पश्चात महिलाओ ने कमरछट की कहानी सुनी l इस सम्बन्ध में नगर की माताएँ फागेश्वरी सिन्हा, लीला जैन, किरण सिन्हा, विजया लक्ष्मी सिन्हा, आरती साहू, लीना सिन्हा, कोशिल्या नाग, मांडवी दीक्षित, मोनिका साहू, गौरी शर्मा, रतनी निषाद, अनीता बंछोर , अनीता शर्मा आदि ने बताये कि यह व्रत संतान प्राप्ति या संतान कि दीर्घायु जीवन की कामनाये के लिए रखा जाता हैं जैसे कि हमारे देश के अन्य प्रदेशों में छट मैया की पूजा विधि विधान से पूजा की जाती हैं उसी तरह से हमारे छत्तीसगढ़ मे कमर छठ की महत्व हैं l जो प्रतिवर्ष भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हलछट व्रत रखा गया हैं l
 वही इन सभी रस्मे के बाद डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद अपना व्रत खोलेंगे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post