तिल्दा से पवन बघेल की रिपोर्ट- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएसपी उदयन बेहार ने तिल्दा नेवरा थाना में प्रशिक्षण कर आवश्यक बैठक लिया। जिनमें तिल्दा और खरोरा थाना के पुलिस स्टाफ़ मौजूद रहे।
पुलिस के अधिकारियों का चुनाव के दौरान आवश्यक संसाधनों की व्यस्था एवं आचरण व चुनाव में कानून एक्ट प्रक्रिया पर चर्चा की गई,वहीं सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आचारसंहिता लागू होने के बाद फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनेगी ,चुनाव के समय जो अवैध परिवहन होते है ,शराब और साड़ी बाटने जैसे अन्य क्राइम को कैसे रोका जाएगा ,विधानसभा क्षेत्र में मतदान दल कैसे परिवहन करेगा, सेक्टर पुलिस अधिकारी को कैसे काम करना है इन विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया है । बैठक मे तिल्दा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ,एस आई डीडी मानिक पुरी,सहित मतदान केन्द्रो के सेक्टर प्रभारी पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Tags
बैठक