दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल युवक के उपचार के लिए दोस्तों ने जुटाए फंड, मानवता की पेश की मिसाल, राजधानी के लालमती अस्पताल में ईलाज जारी

दिनेश साहू चारामा- विगत 17 सितंबर को शहीद गैंद सिंह महाविद्यालय के कुछ छात्र अपने दोस्तो के साथ विश्वकर्मा जयंती में भ्रमण हेतु बैलाडीला आकाश नगर गए हुए थे,वापसी आकाश नगर घाटी उतरते वक्त ये सभी पिकअप गाड़ी में लगभग 35 से 40 दोस्त सवार थे,इसी समय पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई ,जिसमे एक दोस्त रामकुमार यादव 20वर्ष निवासी दंतेवाड़ा का मौके पर ही मौत हो गई,एवं दूसरे साथी को आंशिक चोटे आई,और इनके तीसरे दोस्त अविनाश मंडावी पिता कमलेश मंडावी निवासी ग्राम चवाड़ निवासी को गंभीर रूप से चोट आई, जिसे तुरंत बचेली के अपोलो हॉस्पिटल में कुछ समय रखकर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से रायपुर लालमती मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रिफर किया गया।
जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है, चुकी अविनाश के मां बाप बहुत ही गरीब परिस्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे है और ऐसे स्थिति में महंगे हॉस्पिटल में एक गरीब परिवार के सदस्य का इलाज असंभव होता देख उनके कुछ दोस्तो ने विकाश जैन,चमन पटेल,पविष जैन,तुषार पाल जो को ये सभी बीएससी फाइनल ईयर चारामा के छात्र हैं, इन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपने दोस्त के इलाज के लिए अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप के दोस्तों,रिश्तेदारों से फोन पे के माध्यम से सहयता राशि लगभग 55 से60,000 रू की व्यस्था करके 22 सितंबर को रायपुर हॉस्पिटल पहुंचकर अपने मित्र अविनाश के मां बाप को देकर उनकी अच्छी स्वास्थ्य की भगवान से कामना की, ये सभी चाहते है की उनका मित्र अविनाश जल्द से जल्द ठीक होकर अपना घर लौटे।
 सभी दोस्तो के सहयोग से एक गरीब दोस्त की जान बचाने का यह अनूठा प्रयास वाकई सराहनीय है।क्योंकि अविनाश के इलाज में लाखों का खर्च लग रहा है ऐसे में सभी दोस्तो ने उसके इलाज में सहयोग करने की अपील की हैं।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post