मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से लोगों को मिल रही बेहतर और नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत चारामा की महिला सफाई कर्मियों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर दिया जागरुकता का परिचय

दिनेश साहू चारामा- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लोगों के प्रति संवेदनशील सोंच से आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही है । प्रदेश भर के लोगों को उनके घर के ही नजदीक नि:शुल्क व बढ़िया स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है । 
प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है । जिसके माध्यम से लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर और नि:शुल्क उपचार व लैब से स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएँ मिल रही है । 
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कांकेर जिले सहित नगर पंचायत चारामा में भी शिविर के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है । इस योजना की शुरुआत के बाद से अंचल के काफी लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। 
जिसमें मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाई वितरण भी किया गया है । बुधवार 20 सितंबर को नगर पंचायत चारामा के कोरर चौक पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाईल मेडिकल यूनिट की बस में नगर पंचायत में कार्यरत महिला सफाई कर्मियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी महिला एवं पुरुष सफाई कर्मियों ने सामूहिक रूप से स्वास्थ्य परिक्षण करवाकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूकता का परिचय दिया है । महिला सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जागरुक कराने में मिशन क्लीन सिटी के पीआईयू आकाश सोना का सराहनीय योगदान रहा है । इस शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर के विष्णु,एरिया प्रोजेक्ट मेनेजर अभिनव तिवारी,नर्स डमेश्वरी देवांगन,लैब टेक्नीशियन परमानंद साहू,फॉर्मेशीस्ट शेख कासिफ,वाहन चालक चंद्रशेखर पटेल सहित नगर पंचायत के सी ओ श्री मती सरिता ठाकुर,कम्प्यूटर ऑपरेटर गीता तिवारी,शहरी आवास के तकनीकी सहायक पुष्पेन्द्र साहू व सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post