मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- तहसील मुख्यालय नरहरपुर सहित ग्रामीण अंचलों में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। वही भगवान विश्वकर्मा की रविवार को स्थापना कर सोमवार को हवन पूजन के बाद विसर्जन करने के लिए धुमाल के धुन पर नाचते गाते नगर में रैली निकाली बता दे कि नगर में राजमिस्त्री रेजाकुली ब्लॉक यूनियन व विश्वकर्मा समाज द्वाराअपने अपने पेंडलो में विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। राजमिस्त्री रेजाकुली यूनियन द्वारा रात्रि में ग्राम बनसागर के लीला मण्डली द्वारा लीला मंचन करने के बाद आज सुबह हवन-यज्ञ किया गया।
नगर में अलग अलग स्थानों पर भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। लोहे का कारोबार करने वाले व्यापारियों ने भी प्रतिष्ठानों में लौह यंत्रों और वाहनों की पूजा की। मान्यता है कि विश्वकर्मा भगवान की पूजा करने से दुर्घटनाओं, आर्थिक परेशानी आदि का सामना नहीं करना पड़ता है। रविवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की स्थापना की गई। जिनका सोमवार को विधिविधान के साथ पूजा हवन के बाद नगर के मंदिपारा नया तालाब में विसर्जन किया गया l वही लोगो में प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर राजमिस्त्री रेजाकुली एकता यूनियन ब्लाक नरहरपुर के अध्यक्ष सोम साहू, उपाध्यक्ष संजय मांडवी,सचिव सोहन नेताम,सालिक विश्वकर्मा, सदस्य देवचंद विश्वकर्मा,हेमलाल यादव,निर्मल विश्वकर्मा,रामेश्वर मंडवी,संजू उइके,पुनीत नेताम, छेदी लाल यादव, सोहन पटेल, लोकेश यादव, तामेश्वर शोरी,मनी यादव, लकेश कुमार मरकाम, संत कुमार कोर्राम,महेश्वर नेताम राम, रतन विश्वकर्मा, रामदेव मंडावी,भोलाराम यादव,केस कुमार मंडावी,कौशिल्या जायसवाल, जागेश्वरी शोरी, अशीला विश्वकर्मा, गंगा चक्रधारी, रूपाई जूर्री, पुष्पा साहू, नकुल विश्वकर्मा, रामप्रसाद विश्वकर्मा, चमरसिंह विश्वकर्मा, धरमसिंह विश्वकर्मा, देवा विश्वकर्मा,गैद लाल विश्वकर्मा, गोदावरी विश्वकर्मा, राधा विश्वकर्मा, उतरा विश्वकर्मा, निराशा विश्वकर्मा, सुनो बाई विश्वकर्मा सहित महिला पुरुष उपस्थित थे।
Tags
विसर्जन