नरहरपुर मे एकलव्य स्कूल में शिक्षकों कि कमी को लेकर प्रशासन के प्रति नराजगी, सभी पालको ने अपने बच्चों को घर ले जाने मजबूर, जिला कलेक्टर को समस्याओ के समाधान हेतु दिया गया था आवेदन

रिपोर्टर मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर-1सितंबर 2023 शुक्रवार को कन्या एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय नरहरपुर के छात्राओं के पालको ने शिक्षकों के कमी को लेकर प्रशासन के प्रति नाराजगी होकर सभी पालको ने अपने बच्चो को विद्यालय से निकाल कर अपने साथ घर ले जाने के लिए मजबूर हो गये वही सभी पालको का कहना हैं कि 11 अगस्त 2023 को पालको ने शिक्षकों कि नियुक्ति को लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र जिला कलेक्टर के साथ साथ सांसद, विधायक व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कांकेर को अतिथि शिक्षको के पुनरनियुक्ति की मांग की गई थी कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 मे कार्यरत अतिथि शिक्षक विषय गणित, हिंदी, संस्कृत के पद मे जो शिक्षक छात्राओं को पढ़ा रहे थे, जिनका कार्य विगत दो वर्षो से अच्छा रहा हैं उनके द्वारा सभी कार्य पूर्ण रूप से किया गया हैं चाहे पढ़ाई के क्षेत्र में हो या अन्य गतिविधियों के क्षेत्र में हो, बच्चों व पालको में किसी प्रकार की शिकायत नहीं थी इस कारण उक्त शिक्षकों को पुनरनियुक्ति किया जावे l 
लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक इन शिक्षकों कि नियुक्ति नहीं कि गई शिक्षकों कि समस्या जस के तस बनी हैं, वही अध्ययन रत छात्राओं का कहना हैं कि विद्यालय में गणित, संस्कृत विषय के शिक्षको के कमी के साथ बाकी विषय में पढ़ाई भी नहीं होती उन्होंने कहा कि सामाजिक विज्ञानं के शिक्षिका द्वारा भी बच्चों के साथ भेदभाव कर अंको में कटौती कर देती है उन्होंने अविलम्ब हटाने कि मांग कि हैं।
वही छात्राओं द्वारा यह भी आरोप लगाया गया कि हमारे नये प्राचार्य ने मिडिया के सामने पुराने प्राचार्य के बारे में बुराई करने और मेरे बारे में तारीफ करने कहा था साथ ही छात्राओं ने इस विद्यालय के सभी कर्मचारी महिलाये कि मांग कि पालको ने ये कहा कि हम सभी पालक स्कूल में शिक्षकों की कमी व समस्याओ तथा खान पान राशन समाग्री में गड़बड़ी लगने के कारण हम सभी पालक गण उपस्थित हुए है इसके पहले भी हम सब पालक गण द्वारा इस विद्यालय के समस्याओ को लेकर बैठक किया तथा 11 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था कलेक्टर के द्वारा समस्याओ का समाधान तीन दिन में करने कि बात कहीं थी इसके बावजूद आज तक समस्याओ का समाधा नहीं हुई पालको ने कहा कि महिला प्राचार्य कि मांग कि गई थी कि ये भी समस्याओ का समाधान ना कर पुरुष प्राचार्य को पद स्थापना का दिया गया l साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे आदिवासियों के बच्चों के प्रति कोई भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा कोई भी सहनभूति नहीं दिखाते हैं l इसलिए लिए हम सभी पालक गण प्राचार्य को आवेदन सौंप कर बच्चों को अपने साथ घर लेकर जा रहे है जबतक इस एकलब्य विद्यालय मे सभी विषयों कि शिक्षिकाओं की व्यवस्था नहीं होती हैं तब तक बच्चे घर में ही रहेंगे अविलम्ब सभी समस्याओ कि समाधान करने कि बात कहीं l इस अवसर पर परदेश राम गोवर, प्रितेश मंडावी, मकसुदन खडहा, घुरउ राम नेताम, सुरेंद्र कुमार, देवचंद्र कोर्राम, माहेश्वर नेताम, फूलसिंग केमरो, प्राणसिंग गावर, श्याम लाल शोरी, निर्मल कुमार, रेशमा, प्रकाश, विमल कुमार, गंगू राम सलाम, संजय जूरी, गीता शोरी, तुलसी राम गोटा, हेमंत नेताम, सावित्री बाई सहित सभी पलकगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post