दिनेश साहू चारामा -16 सितंबर को प्रथम विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन संचालनालय आयुष के आदेश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी उ.ब.कांकेर के मार्ग दर्शन में लखनपुरी बाजार स्थल में आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घघाटन मुख्य अतिथि - श्रीमती चम्पा वटटी (सरपंच ग्रां.प.लखनपुरी), अध्यक्ष-श्री नरेंद्र सोनी (उपसरपंच ग्रा. प. लखनपुरी), विशिष्ठ अतिथि- श्री सोहन लाल राठी एवं विशेष अतिथि - श्री मनोज जायसवाल (पत्रकार )की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया ।
अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को आयुष चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उक्त शिविर में कुल- 517 लोगों का उपचार किया गया जिसमे आयुर्वेद चिकिसा के - 306 , होम्योपेथी के - 157 मरीजों का एवं 54 लोगों को योग चिकित्सक श्रीमति पुष्पा ध्रुव द्वारा योग परामर्श दिया गया ।
उक्त शिविर में लगभग - 350 लोगो को आयुष काढ़ा वितरण किया गया तथा लगभग-350 लोग को अंकुरित अनाज भी वितरण किया गया। इस शिविर में - 109 लोगो का रक्त परीक्षण भी किया गया।
शिविर के आयोजन में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक राहुल देव शिविर प्रभारी एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में श्रीमति पुष्पलता मिश्रा, प्रदीप सिंह राठौर., रूपेंद्र कुमार वर्मा; दिनेश कुमार साहू एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी आर. एन. तंबोली फार्मासिस्ट श्रीमति रत्ना श्रीवास्तव, सुशील कुमार साहू, रोहित खोबरागड़े, अभिजीत भक्त औषधालय सेवक- गैंदलाल दुग्गा, श्रीमति तृष्णा साहू, श्रीमति माहेश्वरी यादव एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता- श्रीमति पुष्पलता पोया एवं रक्त जांच हेतु एएनएम स्मिता का विशेष रुप से योगदान रहा।
Tags
स्वास्थ्य