मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 4 सितंबर को नगर पंचायत के परिसर में आवारा व घूमन्तु पशुओं का निश्चित अवधि में नीलामी की गई, इस नीलामी से नगर पंचायत को 31 हजार रूपये का आय हुई l बता दें कि नगर में आवारा व घूमन्तु पशुओं से निजात दिलाने तथा किसानो के फसलों की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत द्वारा किये गये प्रायसो से किसानो सहित राहगीरों को काफ़ी राहत मिल रही हैं l उधर नगर के कांजी हॉउस में बंद आवारा व घूमन्तु पशुओ को अपने नियमित समय में नीलामी की गई l
इस नीलामी से नगर पंचायत से 31 हजार रूपये की आय हुई l इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोशन सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर के आवारा व घूमन्तु पशुओं को पकड़ कर कांजी हॉउस में बंद करने का मुहिम चलाई गई थी मुहिम के तहत कांजी हॉउस मे बंद पशुओं की नीलामी से नगर पंचायत को 31 हजार रूपये की आय हुई वही कुछ पशुओ की नीलामी नहीं हो पाई जो पशुओ के कानो मे बिला लगा है उसे इसलिए रोका गया है कि पशु मालिकों ने अपने पशुओं को निर्धारित शुल्क का रसीद लेकर ले जा सकते हैं l
उन्होंने बताया कि निकयो के सड़को पर आने वाले पालतू और आवारा पशुओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही हैं पशुओं को सड़को से हटाकर नगर पंचायत के कांजी हॉउस मे ले जाकर सुरक्षित रखा जा रहा हैं l कांजी हॉउस मे पानी एवं चारो कि व्यवस्था हेतु नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया हैं कि ऐसे पशु जिनके कोई मालिक न हो या पशुओं को लेने नहीं आ रहे हैं उसे निश्चित अवधि के पश्चात् उनकी नीलामी करने के निर्देश दिए गये हैं l