दिनेश साहू चारामा- चारामा विकास खंड के ग्राम पंचायत तारसगांव के समीप 17 सितंबर की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क दुर्घटना मे मृत अनजान महिला का विधि विधान से कफन दफन का कार्यक्रम चारामा मुख्यालय के आला अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया पिछले तीन दिनों से उक्त अनजान महिला के परिजनों का पता कांकेर जिले सहित स्थानीय पुलिस-प्रशासन एवं आम नागरिकों के द्वारा लगाया जा रहा था लेकिन उनके परिजनों का कुछ भी पता नही चल पाया जिसके बाद नगर के युवाशक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन व नगर प्रशासन के सहयोग से अंतिम क्रिया कर्म संपन्न कराया गया।
वही रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की शव रखने वाली फ्रीजर के खराब होने से उक्त महिला के शरीर से गंध फैलने लगी थी जिसका मोहन घृतलहरे के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात महानदी के किनारे शव को मिट्टी दी गई जिसमे तहसीलदार मिशा भार्गव,पुलिस प्रशासन से एएसआई प्रदीप यादव,राजस्व विभाग से पटवारी बलाराम जैन,कोटवार दसरथ चिकित्सा विभाग के डॉक्टर नगर पंचायत के कर्मचारी सहित युवाशक्ति समाज सेवी संस्था के सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
Tags
अंतिम संस्कार