कांकेर व धमतरी सरहद सुरही के पास मोबाईल चेक पोस्ट का पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरिक्षण, आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को देखते हुये परिवाहनो की सघन चेकिंग के दिए आदेश.........छत्तीसगढ़ समाचार TV

रिपोर्टर मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर- 3 सितंबर रविवार को पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को दृस्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थो के परिवाहन एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए कांकेर जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों में अलग अलग स्थानो पर मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया इन आदेश के बाद जिला कांकेर व जिला धमतरी सीमा सरहद पर ग्राम सुरही के पास नरहरपुर पुलिस द्वारा मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर निरिक्षण किया।
जहाँ इस पोस्ट का पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच भी उन्होंने अपने सामने करवाई। पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर के चेक पोस्ट पर तैनातअधिकारियो व कर्मचारियों को गुजरने वाले हर गाड़ी की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में पैसों, शराब तथा अन्य सामग्रियों के अवैध परिवहन के मामले सामने आते हैं। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर निगरानी के लिए पुलिस के साथ परिवहन, आबकारी, खनिज विभागों की टीमों को संयुक्त रूप से समन्वय के साथ काम करना है। उन्होंने लगातार पूरी सघनता से जांच जारी रखने के निर्देश देते हुये यहां भी कहा कि जहां भी मामला संदिग्ध लगे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था के लिहाज से जांच नियमित रूप से जारी रहे। इसमें कहीं कोई कोताही न हो।
गौरतलब है कि आगामी निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर लगातार जिले के उच्च अधिकारी समीक्षा कर रहे हैं। दौरान कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए सीमा पर कड़ी निगरानी और सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर समन्वित कार्ययोजना के साथ काम करने की रूपरेखा तैयार की गई हैं l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post