नरहरपुर में नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन, इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम व ब्रांड एंबेसडर अनिल सिन्हा हुए शामिल.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम व ब्रांड एंबेसडर अनिल सिन्हा के उपस्थिति में किया गया।
यह कार्यक्रम आज प्रातः आठ बजे कन्या हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों व स्वामी आत्मानंद हिंदी हॉयर सेकेण्डरी के विद्यार्थियों एन सी सी कैडेट व स्काउट गाइड, स्वच्छता दीदीओ, स्वच्छता कमांडो तथा नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारीयों को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिला कर स्वच्छता रैली निकालकर जन जगरिकता अभियान नगर में चलाया गया साथ ही कन्या विद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया l
नगर पालिका अधिकारी रोशन सिंह ठाकुर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 का आयोजन नगर पंचायत द्वारा किया गया इस आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारी सलाम व ब्रांड एंबेसडरअनिल सिन्हा शामिल हुये l
इंडियन स्वच्छता लीग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया तथा आम नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत तीन चरणों का सर्वे शहर में हो चुका है। अब चौथे चरण के अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी की स्टार रेटिंग की दावेदारी परखने के लिए जल्द ही टीमें शहर में दस्तक देंगी इस अवसर पर सीएमओ रोशन सिंह ठाकुर, उपअभियंता गोविंदा देवांगन, पिआईयू आकाश सोना, प्राचार्य बीआर भेड़िया, दिलेश्वर साव, गिरीश साहू, ऐपीएम अभिनव तिवारी मैनेजर, उत्तम सिन्हा, धर्मेंद्र साहू, रफीक यादव सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे l

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post