सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर 188 वाहिनी के जवानों ने किया रक्तदान..... छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम ब्यूरोचीफ बस्तर संभाग - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी में  27/9/2023 दिन बुधवार को विशाल रक्तदान शिविर रखा गया था जिसमें बड़े राजपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले कई लोगों ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए वही विश्रामपुरी सुरक्षा के जवान 188 वाहिनी बटालियन के जवान भी इस रक्तदान शिविर में भाग लिये  डी/188 वाहिनी के जवानों को स्वेच्छिक रक्तदान करने के लिए श्री भवेश चौधरी कमाण्डेंट-188 बटालियन के द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके तहत् श्री के. एच. जयचन्द्र सिंह (कंपनी कमांडर डी 188 वाहिनी) के नेतृत्व में डी/ 188 वाहिनी के जवानों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। इस कार्यक्रम के दौरान टी.आई. रविशंकर ध्रुव (सिवील पुलिस) तथा के. रि. पु.बल के उप निरी/ जीडी राजनायक पाण्डे एवं उप निरी जीडी पी. एन. मूर्मू एवं कम्पनी के अन्य जवान भी मौजूद थे। इस मौके पर सी०आर०पी०एफ० के अधिकारी श्री के एच जयचन्द्र सिंह (कपनी कमांडर डी 188 वाहिनी) द्वारा संदेश दिया गया की के .रि. पु.बल के जवान आपकी सुरक्षा के लिए है तथा आपकी हर प्रकार की मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करना है, और एक दूसरे को रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करना।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post