मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर-24 सितम्बर रविवार को तहसील साहू समाज नरहरपुर के सान्निध्य में नगर के साहू समाज भवन मे तहसील साहू समाज अंतर्गत वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभावान रहे छात्र /छात्राओं व तहसील साहू समाज के शिक्षक /शिक्षिकाओं तथा तहसील साहू समाज के बच्चे जो सिजीपीएससी में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुआ हैं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ कर्मा के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर व माँ कर्मा के आरती के साथ किया गया।
सम्मानित लोगो को शाल व श्रीफल भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त समाजिक प्रवक्ताओ ने साहू एकता एवम समरसता पर बल देते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगो में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती हैं उन्होंने कहा कि सम्मान प्रोत्साहन वह एक मानसिक औषधी हैं जिसके द्वारा कमजोर से कमजोर बच्चो का भी आत्मविश्वास, आत्म बाल का विकास होता हैं औऱ बड़े से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता हैं वही शिक्षको के प्रति बोलते हुये कहा कि शिक्षकों के अटूट समर्पण को सलाम करते हैं शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ औऱ स्तम्भ हैं।
व्यक्तियों औऱ समुदायो के विकास मे उनका अमूल्य योगदान हैं जो शिक्षा में नवीन समाधानो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता हैं तथा शिक्षकों का सम्मान भविष्य को प्रेरित करता हैं l वही नगर नरहरपुर के समाज का लड़का वेद प्रकाश साहू जो किसान परिवार से आता हैं वे अपने कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से सिजीपीएससी परीक्षा में 54 वां रेंक लाकर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुआ हैं जो हमारे समाज के लिए गौरव की बात जिन्होंने अपने माता पिता व नगर के साथ साथ समाज का नाम रोशन किया हैं l वही वेदप्रकाश साहू द्वारा अपने इस सफलता का श्रेह अपने माता पिता को देते हुये पढ़ाई जीवन के बाते समाज जनों के बीच शेयर किया l समाज द्वारा 17 प्रतिभावान छात्र छात्राएं तथा 55 शिक्षकों व 1 नायब तहसीलदार मे चयनित का सम्मान किया lइस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से तहसील साहू समाज अध्यक्ष टीकम साहू, त्रिभुवन साहू,धनीराम साहू,मयाराम साहू,चित्रसेन साहू,लेखन साहू,घासीराम साहू, कमलेश्वर साहू,शीतल प्रसाद साहू,दुलेसिया साहू, पुराणप्रकाश साहू, संतु सर्वा,सच्चू राम साहू आत्माराम साहू, दाऊ लाल साहू, मिलाप साहू, थानु राम साहू,चिंताराम साहू, पूर्णश्वर साहू, केशव गंजीर, द्वारिका प्रसाद साहू, शिल्लू साहू,रामसिंह साहू सहित तहसील साहू समाज के समस्त महिला पुरुष उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचलन लेखन साहू व त्रिभुवन साहू ने किया तथा आभार शीतल प्रसाद साहू ने किया ।
Tags
सम्मानित