पवन बघेल तिल्दा नेवरा -- 1अक्टूबर से तिल्दा-नेवरा में होने वाले 1008 श्रीमद भागवत पोथी पुराण की तैयारियां जोरों पर है। भव्य रूप से कलश यात्रा निकालने के लिए महिला शक्ति बड़े उत्साह भाव के साथ सोमवार को भागवत कार्यालय में जुटी थी । महत्वपूर्ण बैठक कर योजना रूपरेखा तैयार की गई। इसमें कलश यात्रा भव्य रूप से निकालने की योजना बनाई गई। इस भव्य आयोजन में बाहर के प्रसिद्ध कलाकर कलश यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा को भक्तिमय बनाएंगे। महिला शक्ति ने योजना बनाई कि कलश यात्रा में मुख्य रूप में बड़ी संख्या में महिला शक्ति कलश लेकर यात्रा को वृहद और भव्य बनाएंगी।
कलश यात्रा 30 सितंबर को नेवरा अग्रवाल समाज के पंचायती मंदिर से शाम 4 बजे निकाली जाएगी,जिसका गांधी चौक होते हुए अमित चावल उद्योग भागवत परिसर में समापन होगा। इस कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां,लाइट साउंड संगीतकार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। तिल्दा नेवरा के सहित, क्षेत्र में पहली बार 1008 भागवत पुराण एक साथ कराई जा रही है। इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस भागवत पुराण में 1008 कथा व्यास के साथ एक मुख्य कथा व्यास ललित वल्लभ नागर्च श्रीधाम वृंदावन होंगे।
Tags
धार्मिक आयोजन