संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव श्री वाय, अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.08.2023 को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना केशकाल के सामने NH-30 मेन रोड पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही सिल्वर रंग के आई 10 हुंडई कार क्रमांक DL 10 CA- 5196 को रोककर वाहन में सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना नाम सगीर अली पिता नवाब अली उम्र 30 वर्ष निवासी गाजीपुर नगला पाट 2 कॉलोनी सतसंग अभ्यास थाना डबुआ जिला फरीदाबाद (हरियाणा), गजेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष जाति जाट निवासी नगला सिरिया पंचायत ककरारी पोष्ट बठोन थाना माट जिला मथुरा (उ.प्र.) का होना बताया। उक्त व्यक्तियों एवं सिल्वर रंग के आई 10 हुंडई कार क्रमांक DL 10 CA- 5196 की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में छुपा कर रखा हुआ 05 पैकट सेलोटेप में लपेटा पाया गया।
जिसमें कुल 42.770 किलोग्राम गांजा जैसा अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया । तथा आरोपीगणो के कब्जे से 02 नग मोबाईल, 01 आधार कार्ड बरामद किया गया है। आरोपीगणो से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़िसा से लेकर बिक्री हेतु उत्तर प्रदेश, हरियाणा ले जाना बताया बरामद किये गांजे की अनुमानित कीमत बाजार मूल्य के अनुसार 427700 /- रूपये है। आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 68 / 2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 21.08.2023 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनोद कुमार साहू, स0उ0नि० शंकर लाल ध्रुव, आरक्षक लिलेश्वर ध्रुव, शंभू मण्डावी, मनोहर निषाद, हरिशचंद मण्डावी, दिनेश मरकाम, गोपनीय सैनिक आत्मानंद कुलदीप की अहम भूमिका रही।
Tags
गिरफ्तार