चारामा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने के 02 अलग अलग मामलों में 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार......... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू चारामा - दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान् अविनाश ठाकुर, श्रीमान् मोहसिन खान एसडीओपी. कांकेर के मार्गदर्शन में थाना चारामा पुलिस को अवैध रूप से शराब बिक्री करने एवं शराब परिवहन करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है मामले में थाना चारामा पुलिस को 15 सितंबर को सूचना मिली थी कि ग्राम कांशीपुर में सुरेश कुमार दरों अपने घर मे अवैध रूप से अंग्रेजी शराब एवं महुआ शराब की बिकी कर रहा है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम कांशीपुर पहुंचकर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी किया गया, 
जहां पर एक व्यक्ति मिला उसका नाम पता पूछने पर सुरेश कुमार दरों पिता थानिराम दरों उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कांशीपुर का होना बताया ,जिसके घर के अंदर बाड़ी में पैरा के नीचे तलाशी लिया गया, जिसके बाद उक्त स्थान से 17 नग अंग्रेजी शराब जिसमें जम्मू विस्की लिखा हुआ था प्रत्येक पौवा में 180 ML भरा हुआ एवं सीलबंद किमती 2040 रू तथा एक सफेद रंग की 10 लीटर की जरकीन में लगभग 6 लीटर महुआ शराब भट्टी से बना हुआ था , जिसकी किमत 600 रू कुल जुमला अंग्रेजी शराब एवं महुआ शराब मिलाकर 09.06 लीटर 2640 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। आरोपी सुरेश कुमार दर्रो पिता थानिराम दर्रो उम्र 40 वर्ष निवासी कांशीपुर को दिनांक 15.09.23 को 17.45 बजे मौके पर से  गिरफ्तार किया ।
थाना चारामा के दूसरे प्रकरण में 15 सितंबर को मुखबिर से  सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग स्कुटी क्रमांक सीजी 19 बी आर 5920 में अवैध रूप से शराब बिकी हेतु परिवहन करते चारामा से कोरर चौक की ओर जा रहा है ,मुखबिर के बताये अनुसार स्कुटी सीजी 19 बी आर 5920 में चालक सहित दो लोगों के आने पर रोककर जांच किया गया ,जहां उक्त व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र सिन्हा पिता लवकुमार सिन्हा उम्र 20 वर्ष निवासी जामबहार एवं चन्द्रहास सिन्हा पिता मेहत्तर राम सिन्हा उम्र 37 वर्ष निवासी जामबहार सड़क पारा का होना बताया,
 नोटिस जारी कर तलाशी लिया जहां उसके स्कुटी क्रमांक सीजी 19 बी आर 5920 में 30 नग देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब सीलबंद एवं 10 नग बियर सिम्बा अंग्रेजी में लिखा हुआ मिला प्रत्येक बियर बॉटल मे 650 एम एल कुल 11.900 लीटर कुल किमती 4400 रू0 एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कुटी क्रमांक सीजी 19 बी आर 5920 को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया प्रकरण में अपराध घटित होना पाये जाने पर 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष मौके पर से गिरफ्तार किया किया गया जिसके उपरांत 16 सितंबर को तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र गुप्ता, सउनि प्रदीप यादव, म०प्र०आर० 30 डिलेश्वरी ठाकुर, आर0 1159 विष्णु मण्डावी, आर0 1169 बलराम सिन्हा, म0आर0 1153 चन्द्रप्रभा तारम का विशेष योगदान रहा ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post