दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत 29 अगस्त को जूनियर रेडक्रोस शा. उ.मा.वि. मेड़ों की प्रभारी तृप्ति गजभिये के मार्गदर्शन में जूनियर रेडक्रोस के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के अवसर पर मतदाता सूची ला सुघ्घर बनाबो गीत पर नृत्य कर और रेडक्रोस प्रभरी तृप्ति गजभिये के द्वारा इस चुनाव में कीजिये अपने मत का दान गीत गा कर हाट बाजार में आये हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
और इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अपने माताधिकार का प्रयोग करे, 18+ युवक युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर जूनियर रेडक्रोस की छात्रा पायल जैन के द्वारा मतदाता जागरूकता पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया जिसमें यह संदेश दिया गया कि हमे अपने मत का सही प्रयोग किया जाना चाहिए, मत का प्रयोग कर ऐसे लोगों चुनना चाहिए जो क्ष्रेत्र का विकास कर सके, लोकतंत्र को मजबूत बनाने, शत -प्रतिशत मतदान करने के लिए आह्वाहन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक -शिक्षिका उषा तारम, अनिल साहू, भगरथी बोग, कोमरा सर्, सरस्वती कोमरा, सुमित्रा बघेल, राजमल देवनाथ, विनीता जैन एवं जूनियर रेडक्रोस के छात्र-छात्राओं सहयोग रहा।
Tags
अभियान