मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - 29 अगस्त मंगलवार को भाजपा मंडल नरहरपुर व किसानो के द्वारा नरहरपुर तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर रैली के माध्यम से भाजपा मंडल के पदाधिकारीयों व भारी संख्या मे क्षेत्र के महिला पुरुष कृषक तहसील कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार नरहरपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में नरहरपुर क्षेत्र सूखे की चपेट में है। समय से मानसून नहीं आने की वजह से धान की खेती सुचारु रूप से नहीं हो पा रही। मानसून का आधा समय बीत चुका है लेकिन बारिश के लिए पूरा तहसील क्षेत्र तरस गया है। पानी के अभाव में खेत पूरी तरह सूखने के कगार पर हैं, व फसल को दीमक चट कर रहे है वही किसान किसी प्रकार से ट्यूबवेल से थोड़ा बहुत रोपाई कर सके हैं। उन्होंने मांग की कि नरहरपुर तहसील क्षेत्र में सूखा की स्थिति को देखते हुए संपूर्ण तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। सरकार के सूखा राहत कोष से तहसील क्षेत्र के किसानों को आर्थिक मदद किया जाए। साथ ही तहसील के किसानों पर जो भी कृषि ऋण बकाया है उसे माफ करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू, महामंत्री धनेश कौशिक,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जूर्री, नारायण सिन्हा, कमलेश साहू, पंचू राम साहू, हेमंत साहू, तिजू राम उयके, सच्चू राम साहू, रामकिशोर सेन, नवल कोर्राम, देवनाथ कुंजाम, महराजी जैन, अयोध्या राम सिन्हा, देवनारायण साहू सहित महिला पुरुष किसान उपस्थित थे l
Tags
कृषिक्षेत्र