संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विश्रामपुरी में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री के.के. नाग,शिक्षकों एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी,महात्मा गांधी आदि महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना की गई।
उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया और ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाकर बहुत ही उत्साह के साथ नारा लगाते हुए विद्यालय परिसर से अटल चौक विश्रामपुरी तक सक्रिय रैली निकाली गई। रैली से वापस आने पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री फूलसिंग मरकाम,सरपंच श्रीमती पुष्पा चांदेकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आर. के. यादव एवं श्री कमलेश ठाकुर,श्री नेमीचंद पांडे, श्रीमती राखी नानवानी,श्रीमती प्रमिला जैन एवं समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करने के बाद प्राचार्य श्री के. के. नाग सर द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम और भी अधिक आकर्षक तब हो गया जब विद्यालय के नन्हें -नन्हें बच्चों द्वारा अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और ये सभी कार्यक्रम दर्शकों को आनंदित करने वाली थी। बच्चों की ये प्रस्तुति देशभक्ति के साथ साथ समाज को बहुत कुछ सीख देने वाला थी। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं उपस्थित समस्त बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया।
Tags
स्वतंत्रता दिवस