नरहरपुर मे अन्य जगह पर नवीन कालेज निर्माण के लिए सामूहिक रूप से दिए आवेदन....छत्तीसगढ़ समाचार TV

मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर- नगर के वार्ड क्रमांक 01 मे नवीन कालेज के लिए भूमि आरक्षित किया गया हैं उस भूमि खसरा नंबत 1009/1 रकबा 12.04 हेक्टेयर पर वर्ष 1960 से काबिज हो कास्त करते आ रहे उस भूमि पर आज भी धान के फ़सल लगाया गया हैं।
आज 25/08/2023 को प्रभावित किसान पुष्पा साहू, विजय साहू, शम्भू साहू, बाबूलाल साहू, सुदर्सन साहू, अशोक साहू अनिल साहू नगर नरहरपुर निवासियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंप कर नवीन महाविद्याल को अन्यत्र जगह पर निर्माण करवाने की मांग की, आवेदन मे कहा गया हैं ।कि नवीन महाविद्याल के लिए किया गया आरक्षित भूमि नगर के वार्ड क्रमांक 01 में हैं तथा नगर से दूर हैं विद्यालिन छात्राओं के लिए उचित नहीं हैं साथ ही उस जगह पर पहुंचने के पहले श्मशान घाट, गौठान, तथा एस. एल.आर. एल. सेंटर को पार कर जाना पड़ेगा, उन्होंने कहा कि उक्त हमारे काबिज भूमि से लगे हम लोगो का खाते का भूमि हैं यदि वहाँ कालेज भवन का निर्माण कर दिया जाता हैं तो हमारे भूमि में आने जाने के लिए रास्ता बंद हो जावेगा l वही पानी बरसते मे आनन फ़ानन मे विधायक द्वारा भूमि पूजन कर दिया गया हैं उन्होंने कहा कि काबिज भूमि पर दादा पिता के द्वारा 1960 से काबिज होकर कस्त करते आ रहे हैं वही उक्त नवीन महाविद्याल के लिए ग्राम ढोंडरापहार वाशियों द्वारा नरहरपुर से लगे मेन रोड़ पर भूमि देने के लिए तैयार थे जहाँ आईटीआई कालेज, क़ृषि आफिस लगा हुआ हैं इस संबंध में विधायक को भी आवेदन दिया गया था।
अभी महाविद्याल के लिए आरक्षित भूमि को कालेज भवन के लिए उपयुक्त नहीं होने तथा अन्यत्र जगह में कालेज भवन निर्माण कराने हेतु साहू समाज के लोगो के साथ साथ नगर के सियानो के द्वारा भी अख़बार के माध्य्म से जानकारी दिया गया था l उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षित भूमि के दावा आपत्ति हमारे द्वारा तय तिथि पर आवेदन लगाया गया था लेकिन तहसीलदार के द्वारा आपत्ति आवेदन पत्र को लेने से इनकार कर दिया, वही पीड़ित किसानो ने अन्यत्र जगह पर नवीन महाविद्याल भवन निर्माण कराने कि बात कहीं।
👉ऐ रहे मौजूद 
आवेदन देने सर्व पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, धर्मेन्द्र सेन, शम्भू साहू, अशोक साहू, शांता शोरी, पुष्पा साहू, रामेश्वरी साहू, अनिल साहू, ललित साहू, निशांत साहू, रतनी साहू, विजय साहू आदि उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post