विश्वप्रकाश कुर्रे मस्तूरी – महमंद में भोजली त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत गुरूवार को शाम 5 बजे भोजली गीत गाते हुए ग्राम के मुख्य मार्ग में शोभायात्रा निकाली गई। महिलाओं और बालिकाओं ने सुबह से ही भोजली माता के विदाई की तैयारी की। सुबह से शाम तक विदाई गीत, जसगीत और भोजली गीत की धूम रही। महिलाओं व बालिकाओं ने माता की विशेष पूजा अर्चना कर नए वस्त्र पहनकर भोजली माता के पौधे को सिर पर धान, गेहूं को लेकर परंपरा अनुसार शोभायात्रा में हिस्सा लिया।
वहीं महमंद के शीतला मंदिर पुरानी बस्ती से शोभायात्रा निकाली गई, जो बाजार चौक सहित अन्य मोहल्ले से गुजरते हुए तालाब में विधि विधान से विसर्जन किया गया इस दौरान गांव में भक्तिमय माहौल रहा। वहीं श्रध्दालुओं ने भोजली को एक दूसरे के कान में खोंचकर बधाई दिया।शोभायात्रा के दौरान जगह जगह स्वागत द्वार बनाकर पूजा गीत गाकर विदाई दी। साथ ही लोगों ने अच्छी फसल और सुख संपदा की कामना करते हुए विधि विधान से तालाब में भोजली का विसर्जन किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सूर्या। तथा भारी संख्या में महिलाएं तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।
Tags
पर्व/त्योहार