टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा–झाड़ियों के बीच जमीन पर पड़ा है एसबीआई बैंक का संकेतक बोर्ड, साजा नगर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नगर प्रवेश अवंती चौक में सड़क के किनारे संकेतक बोर्ड लगवाया था जो की अब धाराशाही हो कर जमीन में झाड़ियां ताक रही है। संकेतक बोर्ड लगाने का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि मार्ग से आने जाने वाले बाहरी व्यक्तियों को सूचना प्रदान हो पाए कि नगर में स्टेट बैंक का ब्रांच संचालित है,लेकिन लगभग पिछले 1 वर्ष से ये बोर्ड जमीन में धूल चाट रहा है इसकी जिम्मेदारी संबंधित बैंक के ब्रांच अधिकारी है जो कि एक वर्ष बाद भी गिरे हुए बोर्ड की समुचित व्यवस्था नही करवा पाए हैं।
पार्किंग के लिए व्यवस्था नही बनना भी संबंधित अधिकारी की कार्यप्रणाली की कहानी कहती है,साजा के सबसे बड़े बालक स्कूल के अलावा अनेक दुकान पहुंचने के मार्ग पर बेतरतीब खड़े वाहनो के लिए कोई उपाय निकालना जरूरी होगा,आज पर्यन्त तक इस बैंक में अनेक ब्रांच अधिकारी आए और गए लेकिन पार्किंग समस्या ज्यों की त्यों है,अब ब्रांच में आए नए अधिकारी से उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक के सामने अवस्थित पार्किंग सुधार के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे।